music me career kaise banye - singer motivational post

singer kaise bane 
music mein career kaise banaye singers के लिए motivation  की आग  





thank godतुम उन लोगों से अलग हो, जो सरकारी नौकरी के पीछे पड़े रहते हैं
thank god - तुम्हारी जिंदगी में कोई ख्वाब तो है। 

singers के लिए motivation  की आग

दुनिया का तो काम ही है 
कोई कुछ हटकर करे तो उसको ताने मारना
तम्हारे पेरेंट्स तुम्हे music  मे career  बनाने से रोके ना,
 तो वो सही है,
क्योंकि उन्होंने अपने आसपास पहला ऐसा बंदा देखा है जो सरकारी नौकरी से हटकर सोच रहा है। 

वो इसीलिए सही कह रहे हैं क्योंकि अभी तक तुमने उन्हें म्यूजिक(music) में कुछ करके दिखाया नहीं है ना। 

सबके Parents बोलते हैं यार 
मेरी भी बोलते थे लेकिन क्या फर्क पड़ता है मेरे पास हो ना तुम लोग 
हां यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है क्योंकि मेरे से भी बड़े-बड़े लोग हैं। 
तो क्या हुआ मैं गांव का लड़का हूं ना, बाप किसान है। 

 म्यूजिक क्लास ज्वाइन करने की तो बात ही छोड़ दो
अगर म्यूजिक कैरियर के लिए क्लासेस अटेंड करूंगा तो मैक्सिमम चांस है कि parents मना ही करेंगे 

दोस्त भी ताने देते थे कि बस यही बचा है,  अब तेरी जिंदगी मे पढ़ने में मन लगता नहीं इसलिए म्यूजिक सीख रहा 
तो सही बोलते हैं 
क्योंकि वह ऐसे ही है क्योंकि वो ऐसा ही सोचते है 

तो तुम भी अपने जैसे बनो ना "यार"

दुनिया में हमेशा के लिए याद आना चाहते हो ना तो अभी के लिए दुनिया भूल जाओ
हां सही कह रहा हूं
दुनिया में अगर नाम चमकाना चाहते हो ना, तो अभी के लिए दुनिया भूल जाओ और खुद के अंदर की दुनिया में छाको और देखो। 




तुम्हारा दिल तो कहता है कि तुम अच्छा गा सकते हो लेकिन तुम अपने दिल की छोड़कर इस दुनिया की सुनते हो
तुम्हारा दिल तो कहता है कि तुम कुछ अलग करने के लिए पैदा हुए हो 
पर तुम दुनिया से डरते हो
तुम्हारे हाथ तो गिटार बजाने के लिए उठते हैं लेकिन तुम अपने room-mets  के ताने से डरते हो

तुम्हारा दिल तो कहता है अपने सपने को पूरा करूं पर दुनिया जिस लाइन में जा रही होती है तुमभी उसी लाइन में खड़े होते हो

इस बात को अपने दिल और दिमाग पर बैठा लेना कि अगर दुनिया में हमेशा याद आना चाहते हो तो
अभी प्लीज दुनिया को भूल जाओ सब भुला दो दुनिया क्या सोचेगी क्या सोचती है? दुनिया क्या करेगी और क्या करती है? 

singers के लिए motivation  की आग


"जो दुनिया को भूलेगा दुनिया उसे ही याद करेगी"


अगर फिर भी दुनिया के तानों से न लड़ पाओ ना 
तो जब दुनिया सोती हैं,  तब तुम अपने म्यूजिक में काम करो

या तो 4:00 बजे तक जाग कर रात भर म्यूजिक में काम करो 
या फिर
 सुबह 4:00 बजे वाली नींद को लात मारकर रियाज़, अपने practice पर लग जाओ

"जब तुम्हारे सामने रखी हुई चाहे तुम्हारी भूल से ठंडी होकर बर्फ बन जाए ना तब मान लेना तुम्हारे सपनों और काबिलियत में दम है दम"


जब बार-बार इमोशनल होकर तुम्हें म्यूजिक का ख्याल आए ना तो समझ जाना म्यूजिक ही तुम्हारा असली सपना है Passion है, 

कहानी पढ़ने का बहुत शौक है -

ना चलो एक कहानी सुनाता हूं,

एक ऐसा सिंगर जिसको शुरू में यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि तुम्हारी तो आवाज ही नहीं है तुम्हारी आवाज गाने लायक नहीं है, तुम्हारी आवाज फिल्म लायक नहीं,
अगर वह सिंगर भी ऐसा मान लेता कुछ टाइम के लिए तो !



 पर उसने हिम्मत नहीं हारी स्ट्रगल करता गया

 और
 वही सिंगर जीत लेता है लोगों का दिल और पता है क्या पद्म श्री 
वह सिंगर है - कैलाश खेर


Artist के अंदर ना एक आग होती है आग 
कुछ साबित करने की आग कुछ कर दिखाने की आग 


वह आग तुम्हारे अंदर भी है और रहेगी बस तुम्हारी आंखों में कभी-कभी पर्दा लग जाता है
अपनी पहचान अपने नाम से नहीं अपने काम से बताओ
और proud feel करके बोलो म्यूजिक ही मेरा पहला और आखिरी प्यार है


गर्लफ्रेंड ने दूसरे बॉयफ्रेंड से प्यार कर लिया अरे यार 
तुम अपनी म्यूजिक से प्यार करो ना 
1000 होंगी तुम्हारे पास
पर उससे भी अच्छी बात है कि तुम फिर भी अपने म्यूजिक से ही प्यार करोगे
पता है क्यों 
क्योंकि वह तुम्हें कभी धोखा नहीं दे देगी

पता है जब तुम्हारे favorite song बजता है तो तुम रोने लगते हो नाचने लगते हो, 

ऐसा गाओ की लोग रोने लगे, 
 ऐसा म्यूजिक बनाओ कि लोग खुद को भूल जाए

अपनी जान अपनी फीलिंग अपनी म्यूजिक में जोक दो
अगर तुम रोओगे तो दुनिया साथ रोएगी तुम नाचोगे दुनिया साथ नाचेगी



singers के लिए motivation  की आग

तुम उठो और भूख प्यास ने दर्द सब को अलविदा बोलो
और उन 2% लोगों में शामिल हो जाओ जो मरने से पहले अपना सपना पूरा करके जाते हैं

उठो जागो और चलते रहो जब तक तुम्हारी मंजिल ना जाए




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.