bhartiya sangeet ki kitni padhttiya hoti hai?
भारतीय संगीत की पद्धतिया --
संगीत पद्धतिया -
भारतीय शास्त्रीय संगीत भारतवर्ष में मुख्य दो प्रकार का संगीत प्रचार हैं, जिन्हे हम संगीत की पद्धतिया कहते हैं,
उनके नाम इस प्रकार हैं -
1. उत्तरी (हिंदुस्तानी) संगीत
2. दक्षिणी ( कर्नाटक ) संगीत
1. उत्तरी अथवा हिंदुस्तानी संगीत
उत्तरी संगीत को हिंदुस्तानी संगीत भी कहते हैं, यह पद्धति उत्तरी हिंदुस्तान में - बंगाल, बिहार, उड़ीसा, पंजाब, गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू, कश्मीर इत्यादि प्रांतो में गयी बजायी जाति हैं |
2. दक्षिणी अथवा कर्नाटक संगीत
दक्षिणी संगीत पद्धति को कर्नाटक संगीत पद्धति के नाम से भी जानते हैं, यह पद्धति - तमिलनाडु, तैमूर, आंध्रप्रदेश दक्षिण के अन्य राज्यों में प्रचलित हैं,
"ये दोनों पद्धतिया अलग होते हुये भी इनमे बहुत कुछ समानता हैं "
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.