ताल, लय, मात्राएँ और विभाग की परिभाषा।
ताल की परिभाषा -
संगीत में समय के मापने को साधन को ताल कहते हैं.
लय -
संगीत में समय के समान गति को लय कहते हैं
मात्राएँ -
ताल की इकाई को मात्रा कहते हैं
विभाग -
ताल को कुछ निश्चित मात्राओं में बांटना जिससे भरे एवं खाली जगहों का पता लगे उसे विभाग कहते हैं
उदाहरण के लिए - तीन ताल
16 मात्रा
4 विभाग
ताल को ऐसे दर्शाते हैं.
तीन ताल - 16 मात्रा
धा धिं धिं धा|धा धिं धिं धा|धा तिं तिं ता|ता धिं धिं धा
× 2 O 3
| से हम विभाग को दर्शाते हैं.
× से हम सम को दर्शाते हैं.
O से खाली को दर्शाते हैं.
O से खाली को दर्शाते हैं.
2 टिप्पणियाँ
Khali (0) ke baad thin thin aana chahiye but you have written dhin dhin
जवाब देंहटाएंthankyou so much
हटाएंplease do not enter any spam link in the comment box.